KGF: Chapter 2 ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर नए इतिहास बना दिए हैं। बात करे KGF Chapter 2 के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की तो यश की फिल्म ने महज 2 दिन में 300 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया हैं।
अगर बात करें KGF Chapter 2 फिल्म के तेलुगु वर्जन की कमाई की तो फिल्म ने महज 3 दिन में 42.75 करोड़ की कमाई की है। तेलुगु वर्जन की ज्यादातर कमाई आँध्रप्रदेश और तेलंगाना स्टेट्स से आती हैं।
KGF Chapter 2 की आँध्रप्रदेश और तेलंगाना में तीसरे दिन की कमाई
Location | Collections |
निज़ाम | 5.80 करोड़ रुपये |
सीडेड | 1.35 करोड़ रुपये |
यूए | 0.95 करोड़ रुपये |
पूर्व | 0.58 लाख रुपये |
पश्चिम | 0.34 लाख रुपये |
गुंटूर | 0.51 लाख रुपये |
कृष्णा | 0.50 लाख रुपये |
नेल्लोर | 0.26 लाख रुपये |
AP/TS टोटल | 10.29 करोड़ रुपये (16 करोड़ रुपये ग्रॉस) |
KGF Chapter 2 की आँध्रप्रदेश और तेलंगाना में टोटल तीन दिनों की कमाई
Location | Collections |
निज़ाम | 22.67 करोड़ रुपये |
सीडेड | 6.14 करोड़ रुपये |
यूए | 3.86 करोड़ रुपये |
पूर्व | 2.54 करोड़ रुपये |
पश्चिम | 1.68 करोड़ रुपये |
गुंटूर | 2.35 करोड़ रुपये |
कृष्णा | 2.08 करोड़ रुपये |
नेल्लोर | 1.43 करोड़ रुपये |
AP/TS टोटल | 42.75 करोड़ रुपये (कुल 68 करोड़ रुपये ग्रॉस) |
KGF Chapter 2 ने अबतक आँध्रप्रदेश और तेलगांना में तीन दिनों में कुल 42.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं। बात करे निज़ाम की तो फिल्म ने 22.67 करोड़, सीडेड में 6.14 करोड़ रुपये, यूए में 3.86 करोड़ रुपये, पूर्व में 2.54 करोड़ रुपये, पश्चिम में 1.68 करोड़ रुपये, गुंटूर में 2.35 करोड़ रुपये, कृष्णा में 2.08 करोड़ रुपये और नेल्लोर में 1.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं।
आँध्रप्रदेश और तेलंगाना की कमाई
- KGF Chapter 2 की पहले दिन की कमाई – 19.09 करोड़ रुपये
- KGF Chapter 2 की दूसरे दिन की कमाई -13.37 करोड़ रुपये
- KGF Chapter 2 की तीसरे दिन की कमाई -10.29 करोड़ रुपये
- KGF Chapter 2 की कुल कमाई – 42.75 करोड़ रुपये (कुल 68 करोड़ रुपये ग्रॉस)
दूसरे राज्यों की बात करे तो KGF Chapter 2 फिल्म ने कर्नाटक में 42.90 करोड़ रुपये, तमिलनाडु में 11.42 करोड़ रुपये, केरल में 8.60 करोड़ और हिंदी में 142 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी हैं।
विदेशो की बात करे तो फिल्म ने अबतक 27.10 करोड़ रुपये की कमाई की हैं।