नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे विजय की तमिल फिल्म “Beast ” के बारे में। Beast फिल्म एक मॉल पर हुए आक्रमण पर बनी एक्शन, कॉमेडी फिल्म हैं। तो चलिए रिव्यु करते हैं थलपति विजय की Beast फिल्म का, जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। Beast फिल्म आज यानि की 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में लग चुकी हैं।
Beast फिल्म की कहानी चेन्नई में स्थित एक शॉपिंग मॉल पर आतंकवादियों द्वारा लोगो को बंधक बनाये जाने के बाद, एक जासूस वीरा राघवन भी मॉल में फस जाता हैं और वहाँ वो उन आतंकवादियों को मार कर लोगो को बचाने का फैसला लेता हैं।
Beast Movie Review
- रेटिंग – 3/5 (आकर्षक)
- मज़बूत पॉइंट – थलपति विजय की स्क्रीन उपस्थिति, फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर, गाने, एक्शन सीन्स
- कमजोर पॉइंट – फिल्म की कहानी
चलिए Beast फिल्म का विस्तार से रिव्यु करते हैं और देखते हैं ये फिल्म आपको देखनी चाहिए या आप इसे मिस भी कर सकते हैं।
फिल्म का नाम | Beast |
स्टारकास्ट | विजय, पूजा हेगड़े, सेल्वाराघवन, योगी बाबू |
रिलीज़ की तारीख | 13 अप्रैल 2022 |
फिल्म की अवधि | 2 घंटे 35 मिनट |
भाषा | तमिल |
लेखक | नेल्सन |
प्रोडूसर | कलानिधि मारन |
डायरेक्टर | नेल्सन |
बजट | 150 करोड़ |
Beast Movie Review: स्क्रिप्ट विश्लेषण
अगर फिल्म की कहानी की बात करे तो वो नेल्सन ने ही लिखी हैं। Beast फिल्म की कहानी की बात करे तो आतंकवादियों द्वारा मॉल अपहरण के इर्द गिर्द घूमती हैं। Beast फिल्म का पहला हाफ काफी मनोरंजक और आकर्षक हैं। फिल्म में कॉमेडी और एक्शन का बराबर डोज़ शामिल हैं।
पूजा हेगड़े फिल्म में काफी क्यूट नजर आयी, उनके विजय के साथ सीन्स काफी अच्छे लग रहे हैं। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक टॉप लेवल का हैं, और Arabic Kuthu ने तो फिल्म में चार चाँद लगा दिए।
अगर फिल्म के सेकेंड हाफ की बात करे तो थोड़ा निराश करता हैं, फिल्म में कुछ ज्यादा खास नहीं है। सेकंड हाफ के कॉमेडी सीन भी आपको बोरिंग से लगते हैं और फिल्म का एक्शन भी निराशाजनक बनाते हैं। पहले हाफ के मुक़ाबले सेकंड हाफ थोड़ा फिल्म को नीचे ले जाता हैं।
यह भी पढ़ें :-
- RRR Movie Review: राजामौली ने पेश की एक और दमदार एंटरटेनर, ब्लॉकबस्टर मूवी
- The Kashmir Files Movie Review: ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों के साथ घाटी में हुए नरसंहार और उनके पलायन पर इतिहास की सबसे बेहतरीन फिल्म
Beast Movie Review: अभिनय
Beast फिल्म में थलपति विजय की स्क्रीन पर उपस्थिति ही काफी हैं। उनका पूरी फिल्म में बीस्ट मोड चालू होता हैं। Beast फिल्म में विजय का हर फ्रेम में स्वैग दिखाई देता हैं। उनके एक्शन सीन्स टॉप लेवल के हैं, और इस फिल्म में तो विजय का डांस भी देखने को मिलेगा जो काफी शानदार हैं। हम कह सकते हैं विजय पूरी फिल्म को अपने कंधो पर लेकर चलते हैं। विजय के फैंस उनके इस अंदाज़ से काफी खुश और संतुष्ट होंगे।
पूजा हेगड़े फिल्म में बहुत खूबसूरत लग रही है और थलपति विजय के साथ उनके दृश्य प्यारे और मजेदार हैं। पूजा हेगड़े कई सीन्स में काफी क्यूट लगती हैं। उनका डांस खासकर की Arabic Kuthu में धमाल मचाती नजर आएंगी।
VTV Ganesh की कॉमेडी टाइमिंग फिल्म में टॉप लेवल की हैं। ऐसा लगता हैं जिस काम के लिए VTV Ganesh को फिल्म में लिया गया था, उससे भी अच्छा काम किया हैं।
Beast Movie Review: संगीत
Beast फिल्म के म्यूजिक की बात करे तो अनिरुद्ध ने फिल्म में जान डाल दी। अनिरुद्ध द्वारा दिया गया बैकग्राउंड म्यूजिक आपको हिलाकर रख देगा, एक्शन पार्ट में बैकग्राउंड म्यूजिक का बहुत बड़ा हाथ होता हैं। और अनिरुद्ध ने इतना शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक दिया हैं, फिल्म का आधा क्रेडिट उनके म्यूजिक को जाता हैं।
फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ साथ फिल्म के गाने Arabic Kuthu, Jolly O Gymkhana और Beast Mode आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे। Arabic Kuthu गाने पर लाखो रील्स बन चुकी हैं यही नहीं इस गाने पर तो बड़े बड़े सेलिब्रिटीज ने रील्स बना डाली।
Beast Movie Review: फिल्म निर्देशन
फिल्म के निर्देशन की बात करे नेल्सन ने किया हैं। नेल्सन एक बहुत अच्छे डायरेक्टर है, उन्होंने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस में तो जान डाल दी। नेल्सन ने फिल्म के गाने और एक्शन सीक्वेंस को टॉप लेवल का रखा हैं। हालाँकि नेल्सन ने इससे पहले ज्यादा फिल्मे नहीं बनायीं हैं, लेकिन आपको बिल्कुल भी ये फील नहीं होगा।
फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन “जॉली ओ जिमखाना” गाने में कैमियो अपीयरेंस भी देते नजर आएँगे।
Beast Movie: “देखें या छोड़े”
यदि आप एक्शन कॉमेडी फिल्मो के शौकीन हैं तो आप Beast मूवी देख सकते हैं। आप इसे थलपति विजय की एक्टिंग, उनकी कॉमेडी टाइमिंग, डांस और उनके Beast Mode एक्शन सीन्स के लिए देख सकते हैं। क्यूंकि फिल्म में थलपति विजय का वन मैन शो हैं। आप यदि विजय के फैंस हैं तो आपको इसे किसी भी हालत में मिस नहीं करना चाहिए।