नमस्कार दोस्तों, आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे आलिया भट्ट के हॉलीवुड डेब्यू के बारे में। आलिया भट्ट ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ फिल्म से मशहूर अभिनेत्री गैल गैडोट के साथ हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। और यह फिल्म नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट, गैल गैडोट के साथ जेमी डोर्नन भी नजर आएँगे।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 8 मार्च 2022 को घोषणा की हैं कि आलिया भट्ट “हार्ट ऑफ स्टोन” फिल्म से हॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने जा रही हैं। इस फिल्म में हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जिसे आप वंडर वुमन के नाम से भी जानते हैं गैल गैडोट और जेमी डोर्नन भी नजर आएँगे।
हार्ट ऑफ स्टोन फिल्म के बारे में
हार्ट ऑफ स्टोन एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी जो एक खुफिया एजेंट रेचल स्टोन (गैल गैडोट) की कहानी पर आधारित होगी। हार्ट ऑफ स्टोन फिल्म मशहूर डायरेक्टर Tom Harper द्वारा निर्देशित की जा रही हैं, जिसको Allison Schroeder ने लिखा है। इस फिल्म के प्रोडूसर डेविड एलिसन, डॉन ग्रेंजर, जूली लिन के साथ गैल गैडोट हैं।
आलिया भट्ट की पिछली फिल्म
आलिया भट्ट अभी फ़िलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म “गंगूबाई काठियावाड़ी” में दिखाई दी थीं। यह फिल्म “Mafia Queens of Mumbai” किताब पर आधारित हैं जिसे एस हुसैन जैदी ने लिखी हैं। फिल्म मुंबई में रहने वाली गंगूबाई कोठेवाली की कहानी बयान करती हैं।
इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ अभिनेता शांतनु माहेश्वरी, विजय राज और सीमा पाहवा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए थे। अभिनेता अजय देवगन ने ने करीम लाला की की भूमिका निभाई हैं जो मुंबई का मशहूर डॉन था लेकिन इनकी भूमिका फिल्म में सीमित थी।
आलिया भट्ट की आगामी फिल्म
अगर बात करे आलिया भट्ट की बॉलीवुड में आने वाली फिल्म की तो “ब्रह्मास्त्र” नामक फिल्म है जो 9 Sep 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, और नागार्जुन अक्किनेनी भी नजर आएँगे। अयान मुखर्जी फिल्म के डायरेक्टर हैं और इस फिल्म को हिरो जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा प्रोडूस किया जा रहा हैं। फिल्म का म्यूजिक प्रीतम द्वारा बनाया जा रहा हैं।
हम आलिया भट्ट के हॉलीवुड में डेब्यू करने पर उनको शुभकामनाएं देते हैं। और उम्मीद करते हैं जिस प्रकार आलिया भट्ट अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री बनी हैं वैसे ही हॉलीवुड में भी अपना दबदबा कायम कर सके।